Mau news:एंटी भूमाफिया कमेटी की बैठक में कार्यवाही का एसडीएम सुमित कुमार सिंह ने दिया निर्देश

घोसी तहसील सभागार में एंटी भूमाफिया कमेटी की बैठक में निर्देश देते एसडीएम सुमित कुमार सिंह

रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव

घोसी/मऊ:घोसी तहसील के सभागार में सोमवार को एसडीएम की अध्यक्षता में एंटी भूमाफिया कमेटी की बैठक संपन्न हुई।जिसमें अवैध सरकारीकब्जा की भूमि से कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया।एसडीएम सुमित कुमार सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश के तहत चिन्हित भूमाफिया के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें ग्रामसभाओं,सरकारीअस्पतालों,विद्यालयों,खेल के मैदानों आदि की जमीनों पर अवैध कब्जों को टीम बना कर मुक्त करने के साथ उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें।साथ ही अन्य भूमिविवाद को भी मौके पर जाकर टीम भावना से समाधान करे।तहसीलदार डा धर्मेंद्रपाण्डेय ने कहा कि भूमाफिया के विरुद्ध निर्देशानुसार कार्यवाही करे।इसमें कोई कोताही नही होनी चाहिए।अवैध कब्जों के चलते भूमिविवाद की स्थिति उत्पन्न होती है,समस्या के समाधान होने से शान्ति व्यवस्था कायम होने में सहयोग मिलेगा।इस अवसर पर शिक्षा विभागघोसी ने शिकायत दर्ज कराया कि प्राथमिक विद्यालय सरायगनेस की भूमि पर ,खानपुरबुजुर्ग गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के खेलमैदान बड़राव में खेलमैदान आदि पर अवैध कब्जा है।पशुचिकित्सा विभाग घोसी ने शिकायत किया कि मझवारा बाजार स्थित पशु अस्पताल की भूमि पर पर कुछ लोगो द्वारा जबरन कब्जा कर लिए है।इसी तरह से अन्य अधिकारियों ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है।इस अवसर परसीओ दिनेश दत्त मिश्रा, तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय,बीडीओ दिवाकर सिंह,अधिशाषी अभियंता सिचाई, एबीएसए बड़राव बलीराम,सीडीपीओ घोसीराधेश्यामपाल,वनक्षेत्राधिकारी,स्टोनो विपिन कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button