एसपी ने महाशिवरात्रि पर्व को लेकर किया नगर में पैदल गश्त,महाशिवरात्रि पर्व पर निकलने वाले शिव बारात को लेकर उन्होंने की आयोजको से बातचीत
SP did a foot patrol in the city regarding Mahashivratri festival, he talked to the organizers about the Shiv Barat to be taken out on Mahashivratri festival
भदोही। महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत शांति एवं कानून-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंगलवार की शाम एसी अभिमन्यु मांगलिक नगर में पहुंचे। जहां पर उनके द्वारा पुलिस व प्रशासनिक उच्चाधिकारियों व पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त किया गया।
इस दौरान एसपी अभिमन्यु मांगलिक शाम के समय नगर के अजीमुल्लाह चौराहे पर पहुंचे। जहां पर उनके द्वारा एसडीएम श्याममणि त्रिपाठी व सीओ अशोक कुमार मिश्र के साथ महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली गई। उसके बाद एसपी ने एसडीएम व सीओ सहित पुलिस फोर्स के साथ अज़ीमुल्लाह चौराहे से भरत तिराहा तक पैदल गश्त किया। भरत तिराहा के पास स्थित महादेव मंदिर के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जहां पर उनके द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर निकलने वाली शिव बारात को लेकर आयोजकों से बातचीत की गई। उसके बाद एसपी ने नगर के अजीमुल्लाह चौराहे पर स्थित गौसिया मस्जिद से होते हुए कल्लन शाह तकिया पर स्थित जामा मस्जिद तक का पैदल गश्त किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।