आदर्श आचार संहिता का उलंघन करते हुए वायरल वीडियो पर कौशाम्बी पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही*

मोहम्मद तालिब सिद्दीकी*

 

*कौशाम्बी* आईपीसी व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं में दर्ज किया गया अभियोग

*03 नामजद और कई अज्ञात के विरुद्ध किया गया अभियोग पंजीकृत*

 

कौशाम्बी …सोशल मीडिया पर पैसा बांटे जाने के सम्बन्ध में वायरल हो रहे वीडियो में कुछ व्यक्ति पैसे गिनते हुए, पैसे देते हुए व आपस में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसका संज्ञान लेकर जांच करायी गयी तो वायरल वीडियो थाना संदीपन घाट अन्तर्गत मूरतगंज, चंदवारी का होना पाया गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 124/24 धारा 171बी/171एच भादवि व 123(1) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 बनाम 1. महेश चौधरी 2. रत्नेश 3. विजय पता अज्ञात व 4. अन्य नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया है । दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button