बलिया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, अमर नाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबे छपरा, बलिया में चल रहे विशेष शिविर के दूसरे दिन की कार्यवाही मतदाता जागरूकता पर केंद्रित रही
रिपोर्ट:संजय सिंह
रामगढ़ बलिया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, अमर नाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबे छपरा, बलिया में चल रहे विशेष शिविर के दूसरे दिन की कार्यवाही मतदाता जागरूकता पर केंद्रित रही। सर्वप्रथम पड़ाव स्थल प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में सभी स्वयं सेवियों ने लक्ष्य गीत और राष्ट्र गान का गायन किया फिर कतारबद्ध होकर ग्राम पंचायत गोपालपुर और उदई छपरा में नारे बोलते हुआ गए। वहां टोलियों में बंटकर मतदान हेतु प्रेरित करते हुए जन जागरूकता अभियान चलाया। वापस आकर अपराह्न में एक बौद्धिक गोष्ठी आयोजित हुई, जिसका शीर्षक स्वच्छ मतदान महादान था। संचालन डा शैलेंद्र राय ने किया। डा ऋषि विवेकधर, डा राजू सिंह, डा अजीत यादव, डा गोपाल जी पाण्डेय, डा इंद्रजीत चौधरी,और डा श्रेयांसी शुक्ला इत्यादि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। अंत में प्राचार्य डॉ गौरी शंकर द्विवेदी ने कार्यक्रम के समापन करतें हुए कहा की सभी को अपने घर से निकलकर राष्ट्रहित में सत प्रतिशत मतदान करना चाहिए।