जिला मजिस्ट्रेट ने ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट/सेक्टर पुलिस अधिकारी नामित कर लगाई ड्यूटी ।

जिला संवाददाता,विनय मिश्र, देवरिया।

 

देवरिया, जिला मजिस्ट्रेट अखण्ड प्रताप सिंह ने ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्यौहार चन्द्रदर्शन के अनुसार 17 जून को मनाए जाने के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा

 

त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट/सेक्टर पुलिस अधिकारी नामित कर ड्यूटी लगायी है। नामित अधिकारी

 

ईदगाह/ मस्जिद पर त्यौहार के दिन प्रातः 05 बजे से सायं 08 बजे तक अग्रिम आदेश तक के लिये पुलिस बल के साथ तैनात रहेंगे। जनपद को 05 जोन और 22 सेक्टर में बांटा

 

गया है। कुल 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किए गए है। डीएम ने निर्देशित किया है कि सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले थानों/स्थानों

 

के सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं उनके सापेक्ष नियुक्त पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी का पर्यवेक्षण एवं शान्ति-व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। आवश्यकतानुसार विडियोग्राफी भी करायेगें।

 

समस्त प्र०नि० / थानाध्यक्ष, जनपद देवरिया को को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने वाहनों में दंगा नियंत्रण उपकरण जैसे एंटी राइट गन, टीयर गैस गन आदि

 

के साथ भ्रमणशील रहना सुनिश्चित करेंगे तथा वे अपने-अपने थानाक्षेत्र में अपने सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण से विचार विमर्श कर समुचित पुलिस प्रबंध कराते हुए व स्वयं

 

 

भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये और कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी रहे। ड्यूटी में लगे समस्त

 

पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण अपने-अपने से संबंधित मजिस्ट्रेटगण से समंन्वय स्थापित करते हुए उनके निर्देशन में शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे। समस्त क्षेत्राधिकारी यह

 

सुनिश्चित करेंगे अपने-अपने सर्किल क्षेत्रान्तर्गत ईदगाह मस्जिद महत्वपूर्ण स्थानों एवं क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगवाकर एवं अपने समक्ष

 

मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर तथा स्वयं भी भ्रमणशील रहकर ईद-उल-जुहा (बकरीद) को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे तथा आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी भी

 

करायेंगे ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये और कानून व्यवस्था की स्थिति समान्य बनी रहे।

 

समस्त थाना प्रभारी क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के समस्त धर्मगुरुओं, प्रतिष्ठित व्यक्तियों से संवाद स्थापित कर जानकारी करते रहेंगे। फायर टेण्डरव्रज वाहन/ आशु

 

गैस बाटर कैनन दस्ते आदि को तैयारी दशा में रखा जाये, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सम्बन्धित स्थानों पर भेजा जा सके। समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के

 

संवेदनशील स्थानों पर पोस्टर पार्टी को भली-भांति ब्रीफ कर महत्वपूर्ण स्थानों पर समय से रवाना करना सुनिश्चित करेंगे। समस्त क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी अन्य कोई

 

महत्वपूर्ण स्थान हो तो अपने स्तर से ड्यूटी लगाकर शांति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। पीआरवी वाहन हॉट-स्पॉट के आस-पास निरन्तर भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेगे।

Related Articles

Back to top button