आजमगढ़ में गंभीरपुर थाने का एक सहित आठ अपराधी जिला बदर, 6 माह जिले में नहीं कर सकेंगे प्रवेश
सुपर फास्ट टाइम्स से आफताब आलम की रिपोर्ट
आजमगढ़:गुण्डा एक्ट के अर्न्तगत जिलाबदर हुए 08 अपराधी,
जनपद में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोवध, चोरी, छेड़खानी व दुष्कर्म में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ द्वारा 08 अपराधियों को दिनांक- 13.03.2024 से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना जहानागंज व बरदह से 02-02, थाना मुबारकपुर, फुलपुर, कप्तानगंज व गम्भीरपुर से 01-01 अपराधी जिलाबदर किये गये है। जिला बदर हुए अपराधियों में संतोष यादव पुत्र निरंजन यादव निवासी समस्तीपुर थाना जहानागंज,देवीलाल पुत्र मुरजाद निवासी दौलताबाद थाना जहानागंज,मकसुद पुत्र स्व0 अजीज निवासी जखावां थाना बरदह,रुस्तम पुत्र स्व0 अजीज निवासी जखावां थाना बरदह,तनवीर अहमद पुत्र इम्तियाज अहमद निवासी शहीद नगर थाना फूलपुर,तबरेज पुत्र हाफिज उर्फ जहूर निवासी मुडियार थाना फूलपुर,आकाश यादव पुत्र जीयालाल यादव निवासी देवरियां थाना कप्तानगंज,अबुशाद उर्फ खरबोटन पुत्र शाबिर निवासी मुहम्मदपुर भिटियां थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ है,