अधिवक्ता की मोटरसाइकिल तहसील परिसर से हुई गायब , अधिवक्ताओं ने बरामदी की की मांग ।
जिला संवाददाता,विनय मिश्र।
देवरिया। बरहज तहसील के अधिवक्ता उद्धव प्रसाद पुत्र चित्रकूट प्रसाद ने बताया कि प्रतिदिन की तरह अपनी मोटरसाइकिल यूपी 52, 71 92, तहसील परिसर में जहां सभी अधिवक्ताओं की मोटरसाइकिल खड़ी होती है। वही अपनी मोटरसाइकिल खड़ा करके अपने काम में व्यस्त हो गया। शाम को 5:00 बजे जब घर जाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल के पास पहुंचा तो देख की वहां मेरी मोटरसाइकिल नहीं है जिसकी सूचना ऑनलाइन माध्यम से शिकायत दर्ज कर दी जिस पर पारित कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल बरामद किया जाना आवश्यक है। तहसील परिसर से गायब हुए मोटरसाइकिल को बरामद कर गिरफ्तारी आवश्यक है। अतः थाना प्रभारी महोदय से निवेदन है कि प्राथमिक की दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।