Mumbai news:चेंबूर में मीडिया चैंपियनशीप 2024 का आयोजन संपन्न

रिपोर्ट-अजय उपाध्याय
मुंबई:हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्लोबल चक्र संस्थान की ओर से मिडिया चैम्पियनशीप 2024 का सफल आयोजन संपन्न हुआ…इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन शिवसेना उपनेता सुबोध आचार्य, प्रसिद्ध आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली और टीवीजीए के अध्यक्ष विनोद जगदाले के हाथों हुआ। जबकि पुरस्कार वितरण एनसीपी नेता सना मलिक ने किया.
कार्यक्रम में कई विशेष मेहमानों ने शिरकत की. वरिष्ठ पत्रकार कमलेश सुतार, शिवसेना विभाग प्रमुख प्रमोद शिंदे, विधायक प्रकाश फातर्पेकर, वरिष्ठ राजनेता और व्यावसायी मनजीत सिंह अब्रोल, पूर्व नगरसेविका निधी शिंदे, आम आदमी पार्टी मुंबई कोर कमेटी सदस्य अतनु मुखर्जी, चेंबूर कॉंग्रेस नेता राजेंद्र नगराळे, रिपीआई चेंबूर अध्यक्ष रवि गायकवाड, आत्मसम्मान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी संजय नाईक, गायक कलाकार रोहित नाईक, वरिष्ठ पत्रकार शंकर कडव, उपनगर पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज कुलकर्णी, ईस्टर्न प्रेस एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज चंदेलिया सहित विभिन्न क्षेत्रों के कई मान्यवर उपस्थित रहे.प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों की 16 टीमों ने इसमे हिस्सा लिया था जिसके फाइनल मुकाबले में न्यूज- 18 को हराकर मीडिया स्पोर्ट एकेडमी की टीम चॅम्पियन बन गयी …आयोजक संध्या श्रीवास्तव ने मीडियाकर्मियों के लिए मुंबई चेंबूर के जवाहर विद्या मंदिर में आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मदद करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद अदा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button