मऊ:किसान भाई उन्नति किस्म के गन्ने की बुआई करे।एसएमएस के अनुसार मिल को गन्ना आपूर्ति करे।जीएम शैलेन्द्र अष्ठाना
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:किसान सहकारी चीनी मिल घोसी के प्रधान प्रबंधक शैलेन्द्र अष्ठाना एवं मुख्य गन्ना अधिकारी वीपी सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करके गन्ना किसानों को शरद कालीन गन्ना बुवाई को लेकर दिशा निर्देश देने के साथ उन्नति प्रजाति के गन्ना बीज बोने की सलाह दिया।जिससे चीनी की परता अच्छी मिलने के साथ खरीदें गये गन्ने का मूल्य समय से भुगतान किया जा सकें।प्रधान प्रबंधक शैलेश अस्थाना एवं मुख्य गन्ना अधिकारी डा विनय कुमार सिंह ने कहाकि क्षेत्र के गन्ना किसान उत्तम किस्म के बीज की ही बुवाई करें।सरकार द्वारा प्रतिबंधित बीज की बुवाई किसी भी दशा में न करें।नहीं तो आपके गन्ने की खरीद नहीं हो पायेगी।किसान गन्ने की कटाई एसएमस पर्ची प्राप्त होने के बाद ही करे और 24 घंटे के अंदर कटे गन्ने का आपूर्ति करें।बासी एवं जड़ युक्त गन्ने की आपूर्ति किसी भी दशा में न करें।किसान उसी प्रजाति के गन्ने की आपूर्ति करे,जिस प्रजाति के गन्ने की आपूर्ति के लिए एसएमस पर्ची जारी है। गन्ना कटाई के 15 दिन पूर्व गन्ना की सिचाई बंद कर दे।जिससे चीनी की परता अधिक पड़े ।जड़ ,पत्ती, अगोला एवं मिट्टी रहित गन्ने का ही आपूर्ति करें ।किसान गन्ने की पत्ती, धान का पुआल एवं जड़ को कतई न जलाएं ।सुखें गन्ने की आपूर्ति किसी भी दशा में न करें अन्यथा उनका सट्टा बंद कर दिया जायेगा।