Azamgarh news:बेटे ने माता-पिता को भेजा जगन्नाथपुरी यात्रा पर
रिपोर्ट:सौरभ उपाध्याय
आजमगढ़ जनपद से सटे गांव नासीरुद्दीन पुर सठियाव के मूल निवासी दया नाथ पांडे, सीता पांडे ने जन कल्याण के लिए और पूर्वजों के आत्मा की शांति के लिए बड़ा कदम उठाया है, यह कदम तपस्या से भरा होता है, ऐसा कहा जाता है कि इस धाम पर जो जाता है अपने गांव नगर और अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए अद्भुत पूजन पाठ करता है, इसी कड़ी में दया नाथ पांडे ने संकल्प लेकर गया ठाकुरद्वारा धाम पर रवाना हुए, होने से पहले अपने पैतृक गांव में पूजा पाठ करके, ढोल नगारा और बाजे के साथ पूरे गांव की परिक्रमा कर कर, काली माता ,डीह वावा की पूजा कर कर यात्रा पर गए, उनके पुत्र पंकज पांडे ने कहा कि माता-पिता से बढ़कर धरती पर कुछ नहीं है, माता पिता जी की काफी दिनों से इच्छा थी की गया धाम जाने की जो इस वक्त ईश्वर की कृपा से हो रही है, यात्रा पर जाने वाले दया नाथ पांडे ने कहा कि हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि इस कलयुग में हमारा पुत्र हमको यात्रा के लिए प्रेरित कर दिया, और पूरी व्यवस्था कर कर भेज रहे हैं, ऐसा पुत्र सबको नसीब हो, दुनिया का सबसे बड़ा खुशहाल परिवार वही होता है जिसका पुत्र उसकी मां बाप की सेवा करते हैं ऐसा हमारा सौभाग्य है , श्री पांडे ने आगे कहा कि पूर्वजों को पिंड दान करने से जन्म जन्मांतर का पाप कट जाता है, परिवार में सुख शांति समृद्धि की प्राप्ति होती है, जब पूर्वजों की आत्मा संतुष्ट होती है तो हर तरफ खुशहाली ही खुशहाली आती है, बड़ा सा बड़ा संकट पूर्वजों के आशीर्वाद से समाप्त हो जाता है इसलिए हम लोगों को अपने पूर्वजों को हमेशा स्मरण करते हुए पुनीत कार्य करना चाहिए, इस मौके पर दीपक पांडे, डॉक्टर मनीष त्रिपाठी, डॉक्टर दीपक पांडे, कमलेश तिवारी, राकेश राय, सत्यम गुरु, जय प्रकाश दुबे, अजीत पांडे, अवनीश पांडे, कन्हैया पांडे, डॉक्टर आरपी सिंह सहित क्षेत्र के तमाम सम्मानित गणमान्य उपस्थित थे