क्षेत्रीय महामन्त्री सुनील गुप्ता की देख मे चला भाजपा सदस्यता अभियान।
। घोसी। मऊ। 2 सितम्बर से पूरे देश में
चलाये जा रहे भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान अन्तर्गतत 25 सितम्बर बुधवार
को पं दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर
पर प्रत्येक बूथ पर विशेष सदस्यता का कार्यक्रम हुआ।
भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के महामंत्री सुनील गुप्ता ने घोसी विधान सभा अन्तर्गत कोइरियापार मण्डल के ग्राम सभा भिखारीपुर के बूथ संख्या 104 एवं 105 पर 150 लोगों को आन लाइन डिजिटल
सदस्यता ग्रहण कराया। इसके पूर्व प्रात: 9 बजे भिखारी बाजार स्थित श्री हनुमान मन्दिर परिसर में पं. दीन दयाल उपाध्याय
के चित्र पर माल्यार्पण किया। तथा उपास्थित कार्यकताओं एवं नागरिकों को सम्बोधित किया।
उन्होंने कहा कि पं. दीन दयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के दर्शन को केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकारों ने धरातल
पर उतारने का कार्य किया। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने
गरीब कल्याण अन्न योजना, आवास, आयुष्मान भारत
योजना, उज्वका गौरा कनेक्शन, किसान सम्मान निधि,
हर घर नल से जल आदि सहित 400 से भी अधिक जनकल्याणकारी योजनाओं के द्वारा समाज के सबसे
नीचले पायदान पर जीवन यापन करने वाले गरीब
लोगों का सपना साकार किया हो। जीरो टालरेश पर
चल रही उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार ने प्रदेश की
जनता को भ्रममुक्त किया है।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुरेश राजभर
रामप्रकाश चौहान, जीतू मद्धेशिया वूम अध्ययक्ष संजय चौहान,
रामअवतार, राजदेश चौहान, डा प्रभुनाथ चौहान ,सुमित मौर्य,धर्मेंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे। फोटो