मऊ:में जनकल्याण को लेकर हुआ हनुमान चालीसा पाठ
घोसी नगर के पकडीमोड पर समाजसेवी राजेश जायसवाल के आवास पर जनकल्याण हेतु हनुमान चालीसा का पाठ करते लोग।
रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों के विकास एवं विद्युत उपकेंद्र घोसी में ट्रांसाफार्मर की क्षमता बढ़ाने के अवसर एवं जनकल्याण हेतू समाजसेवी राजेश जायसवाल के नेतृत्व में मंगलवार को हनुमान चालीसा का आयोजन करने के साथ जरूरतमंदो को गर्म वस्त्र प्रदान कर पुण्य का कार्य किया ।समाजसेवी राजेश जायसवाल ने कहाकि क्षेत्र के विकास के लिए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का सहयोग सराहनीय है।उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए जो सहयोग दिया है उसके लिए क्षेत्र के लोग सदैव आभारी है ।इस अवसर पर जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करके ठण्ड से बचाव का प्रयास किया ।अंत में समाजसेवी राजेश जायसवाल ने सभी आगंतुकों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।इस अवसर पर सनाजसेवी राजेश जायसवाल,अरविन्द कुमार पाण्डेय,संजय जायसवाल,गोपाल साहनी, लालबिहारी गुप्ता,प्रदीप वर्मा,रविंद्रनाथ उपाध्याय, गोपीचंद,मनोज साहनी, हरिश्चंद राजभर ,राजेश निषाद आदि उपस्थित रहे।