मऊ:मकरसंक्रांति पर हुये कुश्ती प्रतियोगिता में घोसी की सपना ने मऊ की सलोनिको किया चित
घोसी नगर से सटे औघड़ बाबा की कुटी पर मकरसंक्रांति पर आयोजित कुश्ती दंगल में जोरआजमाइश करते पहलवान।हाथ मिला कर शुभारंभ करते अतिथि।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार को घोसी नगर से सटे दक्षिण स्थित औघड़ बाबा के कुटी पर नव युवक मंगल दल के तत्वावधान में विराट कुश्ती एवं दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें पहलवानों ने दाव पेंच लगाकर एक दूसरे को पटखनी देकर विजय प्राप्त की तो अधिकतम कुश्ती बराबरी की रही इस प्रतियोगिता में हजार रुपये की कुश्ती महराजगंज के शिवानन्द एवं बलिया के राहुल के बीच में बराबरी की रही।इस कुश्ती प्रतियोगिता में दस पहलवानों ने भी कला का प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर लिया । इस प्रतियोगिता में बलिया के विवेक एवं बड़हलगंज के सत्यम के बीच खेली गई कुश्ती बराबरी की रही तो वही डेरवा के जितेंद्र ने भलया के अमित तथा भलया के रामनयन ने महराजगंज के मोनू
को अपने दावे पेंच का प्रयोग कर पटखनी देते हुए जीत अपने नाम कर लिया ।इस कुश्ती प्रतियोगिता में अखाड़े से जुड़े पूर्व एवं वर्तमान पहलवानों को अंगवस्त्रम देने के साथ ही माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।नव युवक मंगल दल जमालपुर मिर्जापुर के तत्वावधान में आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ अलग पहलवानों के जोड़ी का प्रधानसंघ जिलाध्यक्ष अजय जायसवाल, पूर्व चेयरमैन चुन्नू खान, चैयरमैन मुन्ना गुप्ता, शैलेंद्र साधु यादव, संजय सिंह आदि ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया।कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में डेरवा के जितेंद्र ने भलया के अमित , भलया के रामनयन ने महराजगंज के मोनू ,महिला पहलवानों में घोसी की सपना ने मऊ की सलोनी गुप्ता ,गोरखपुर के आकाश ने गजियापुर के लालजी ,डेरवा के संदीप ने भलया के शिवनाथ ,रामपुर टड़वा के साहुल ने भलया के जावेद ,डेरवा के संदीप ने भलया के शिवपाल ,भलया के जावेद ने मुहम्मदबाद के रामकिशुन को पटखनी अपने दावे पेंच का प्रयोग करते हुए दिया ।वही अगम एवं तवरेज, सूरज यादव एवं प्रियांशू यादव ,गंगा एवं आयुष ,घोसी के अनुज यादव एवं देऊपुर के सतीश ,मुहम्मदबाद के मंगल एवं देऊपुर के कृष्णा, रामपुर टड़वा के नौशाद एवं मठिया के अंकित यादव,देऊपुर के सनोज यादव एवं महराजगंज के शिवनारायण, मुहम्मदबाद के उमाशंकर एवं बसियाराम के शिवम ,रामपुर टड़वा के राहुल एवं सरायसादी के छोटे,मठिया के अभिषेक एवं रामबाग के गौतम,देऊपुर के सनोज एवं रामबाग के गौतम,महराजगंज के संदीप एवं चौबेपुर के कृपाशंकर , रामपुर टड़वा के रविकांत एवं महराजगंज के कांशु
,महराजगंज के मोनू एवं भलया के रामनयन ,मठिया के अवधेश यादव एवं रामपुर टड़वा के जयहिंद ,गोरखपुर के रोशन एवं भलया के रंजीत ,गोरखपुर के अनुराग एवं महराजगंज के सर्वेनंद, गोरखपुर के देवेन्द्र एवं भलया के बलिराम ,गोरखपुर के धनंजय एवं मेंहदावल के राजमंगल आदि के बीच की कुश्ती प्रतियोगिता बराबरी पर रही जो काफी रोमांचित रही ।इसके पूर्व आयोजक समिति के द्वारा पूर्व पहलवानों सहित दंगल प्रतियोगिता से जुड़े लोगों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।रेफरी का कार्य चन्द्रप्रताप यादव व रामचंद्र यादव ने संयुक्त रूप से एवं संचालन का कार्य हरिबंश यादव एवं सत्येंद्र यादव ने किया ।इस अवसर पर अध्यक्ष बीके यादव , ब्लाक प्रमुख घोसी डॉ रामकृष्ण यादव, डा इंद्रासन यादव,चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता,ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष अजय जायसवाल,
पूर्व चेयरमैन वसीम एकबाल उर्फ चुन्नू खान ,चन्द्रप्रताप यादव,संजय सिंह ,सत्येंद्र यादव, शैलेन्द्र यादव साधू, सरफराज खान,आदि उपस्थित रहे ।