मऊ:एक साल बाद धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

घोसी।मऊ।घोसी कोतवाली पुलिस द्वारा फरार चल रहा गिरफ्तार आरोपी मो महमूद अख्तर।

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव

घोसी/मऊ। स्थानीयकोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को धोखाधड़ी के मुकदमे में एक वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहे आरोपी को कारीमुद्दनपुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओ में चालान कर दिया।दर्ज मुकदमा के अनुसार बलिया जनपद के चौकियांमोड़बेल्थरारोड निवासी मंजूर आलम ने 26जून 22 को घोसी कोतवाली में घोसी नगर निवासी मो शाहिद, मो महमूदअख्तर, नदीम अहमद, मो खालिद,मंजूर अहमद सहित 6के विरुद्ध लखनऊ जमीन दिलाने के नाम पर कई लोगों से एक करोड़ से अधिक रुपये लेकर भी न जमीन दिलवाए और न ही रुपये वापस किया को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसको लेकर कोतवाली पुलिस ने 3अगस्त23 को नदीम अहमद, मो खालिद, मो मसूद को गिरफ्तार कर चालान किया था।मो महमूदअख्तर के साथ बाकी फरार चल रहे थे।मुखबिर की सूचना पर कोतवाल राजकुमारसिंह ने शुक्रवार की सुबह घोसी नगर के मधुबनमोड रेलवे क्रासिंग से गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओ में चालान कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button