Azamgarh news:सरकार चली गांव की ओर कार्यक्रम के तहत कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने लगाई ग्राम चौपाल

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़:कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उ0प्र0/प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन आज विकासखंड तबरपुर के ग्राम पंचायत महुआर में सरकार चली गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम चौपाल लगाई गई।शाही जी ने ग्राम चौपाल में भारी संख्या में आए हुए ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी ने वंचित एवं गरीब वर्ग को योजनाओं का निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से लाभ मिले,इसीलिए ग्राम चौपाल का आयोजन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि आम जनता के जीवन में खुशहाली आए तथा योजनाओं का सीधा लाभ मिले।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की धनराशि सीधे लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जा रही है।उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने कोरोना काल में प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को तथा देश की 80 करोड़ जनता को मुफ्त में राशन देकर उनके जीवन को बचाया तथा यह साबित कर दिया कि प्रदेश एवं देश की सरकार सच्चे मायने में गरीबों एवं वंचितों की सरकार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास देने के साथ ही शौचालय निर्माण के लिए 12000 रु0 भी दिए। उन्होंने कहा कि गरीबों के स्वास्थ्य को देखते हुए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 5 लाख रु0 तक का निशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाया गया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड के माध्यम से गरीब व्यक्ति सरकारी चिकित्सालय के साथ ही निजी चिकित्सालय में रु0 5 लाख तक का निशुल्क इलाज करा सकता है।प्रभारी मंत्री ने कहा कि गरीब का बच्चा पढ़े, आगे बढ़े, इसलिए प्रदेश सरकार प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को मिड-डे-मील के साथ ही मुफ्त में कॉपी, किताब, बैग,ड्रेस एवं जूता-मोजा उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चे किसी निजी विद्यालय के बच्चों से किसी चीज में कम न रहे,इसलिए प्राथमिक स्कूलों में भी अंग्रेजी की शिक्षा दी जाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों एवं उनकी माताओं का स्वास्थ्य अच्छा रहे, इसलिए अभियान चलाकर पुष्टाहार भी वितरित किया जाता है।उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद आजमगढ़ सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रथम रहे, इसलिए विभागीय अधिकारी कार्य योजना तैयार करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आगामी 22 जुलाई से 15 अगस्त तक चलने वाले वृक्षारोपण अभियान में जनपद में 57 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी ग्राम वासियों से अनुरोध है कि वृक्षारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें,ताकि निर्धारित लक्ष्य को जनपद हासिल कर सके तथा आपकी अगली पीढ़ी स्वस्थ एवं निरोग रहे।उन्होंने कहा कि सभी लोग बच्चे के नाम, पिता के नाम,माता के नाम, पत्नी के नाम एवं भाई-बहन के नाम पर वृक्षारोपण करें।उन्होंने कहा कि वन विभाग से समन्वय कर मुफ्त में वृक्षारोपण के लिए भी वृक्ष प्राप्त कर सकते हैं।प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि इस क्षेत्र में टीवी के मरीज अधिक है,इसलिए स्वास्थ विभाग सघन परीक्षण करें।उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान एवं स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय बनाकर अच्छे एवं सक्षम लोगों को टीबी के मरीजों को गोद लेने के लिए प्रेरित करें।कृषि मंत्री ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए मिलेट (मोटे अनाज) की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए सरकार ने मिलेट (श्री अन्न) के उत्पादन को प्रोत्साहन दे रही है। उन्होंने कहा कि श्री अन्न का उत्पादन कम लागत में होता है तथा यह अत्यधिक पौष्टिक होता है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाली जनता स्वस्थ एवं निरोग रहे, उसे अच्छा पेयजल मिले,इसलिए सरकार द्वारा हर घर नल-हर घर जल जैसी महत्वाकांक्षी योजना का सफल कार्यक्रम चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य है कि गांव के व्यक्तियों को भी स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो,कृषि मंत्री ने कहा कि चौपाल लगाने का उद्देश्य है कि सभी लोगों को योजनाओं की जानकारी मिले। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामवासी मिलकर महुआर ग्राम पंचायत को जनपद में आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में स्थापित करें।इससे पूर्व कृषि मंत्री ने ग्राम पंचायत महुआर के पंचायत भवन का लोकार्पण किया,जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाएं पूरी पारदर्शिता एवं इमानदारी से जनता को मिले।उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम प्रधान पूरे ग्राम वासियों से वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग जन सहयोग एवं अन्य विभागों के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाएं। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप पुलिस विभाग जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि लगातार 24 घंटे डायल 112 नंबर सभी प्रकार की समस्याओं के लिए संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है।महिला हेल्प देश पर महिला सिपाही की तैनाती सुनिश्चित की गई है,ताकि महिलाएं अपनी बात को बेहिचक कह सके।ग्राम चौपाल कार्यक्रम का संचालन एवं ग्राम पंचायत में संचालित योजनाओं की जानकारी जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने दी।ग्राम पंचायत चौपाल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 इंद्रनारायण तिवारी,क़ृषि, समाज कल्याण अधिकारी एवं अन्य विभाग के अधिकारियों ने विभाग में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया।मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button