आजमगढ़:18 वर्षों से लापता व्यक्ति का स्कूल के बगल में मिला शव क्षेत्र में सनसनी
बिगरिया/आजमगढ़:तरवां थाना क्षेत्र के बांसगांव ग्रामसभा में आज गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार तरवां थाना क्षेत्र के खजुरा ग्राम निवासी 55 वर्ष के ओमप्रकाश गिरी पुत्र कल्पनाथ गिरी 2005 में अपने परिवार के चोरी अपनी चार बीघा जमीन बेचकर घर से गायब हो गए थे। लगभग 18 वर्ष बीत जाने के बाद 10 अक्टूबर 2023 को लगभग 8 बजे रात को जब वह अपने घर पर पहुंचे तो घर वालों ने पहचानने से इनकार कर दिया। ओमप्रकाश गिरी के अपना परिचय देने पर लोगों ने उन्हें खाना पानी दिया। दूसरे दिन अपनी बहन के घर जाने को कह कर वह घर से चला गया। इसी बीच आज गुरुवार को बांसगांव डिग्री कॉलेज के पास मृतक अवस्था में पाए गए। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी माता-पिता का एकलौता पुत्र था। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना व बोंगरिया चौकी के पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।