आन लाइन चल रहे जुआ एवम भ्रामक विज्ञापनों पर कार्यवाई की मांग
रिपोर्ट:रोशन लाल
मुंबई:- आज कल सोशल मिडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम,व्हाटस एप पर खुले आम चल रहे जुगार (जुआ),रमी इ.,क्रिकेट पर सट्टेबाजी,भ्रामक विज्ञापन विशेष रूप से मोटापा कम करने,ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर ,संधिवात,कैंसर,समाप्त करने वाली दवाओं का झूठा विज्ञापन कर लोगों से अनाप शनाप रुपये लूटने का धंधा जोरों पर खुलेआम चल रहा है।
डा.सचिन सिंह (अध्यक्ष युवाब्रिगेड एसोसिएशन) ने इस संदर्भ में केन्द्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया
पटेल के नाम का पत्र उनके पति आशीष सिंह पटेल (कैबिनेट मंत्री उ.प्र.) को ज्ञापन देकर अनुरोध किया है कि वे फेसबुक,इंस्टाग्राम, व्हाटस एप इ.सोशल नेटवर्किंग के प्रमुखों से अनुरोध कर आन लाइन जुआ,सट्टे बाजी एवम ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, मोटापा इ.की दवाईयों के भ्रामक विज्ञापनों को बंद करवायें तथा भोलीभाली जनता,युवा पीढ़ी का शोषण रोकने का प्रबंध करवायें।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवक डॉ.बाबुलाल सिंह पटेल, हरीश वर्मा,
डॉ.दीपक सिंह पटेल, भावेश भानुशाली भी उपस्थित रहे।