सर्वोदय पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट मे 2025 का शत प्रतिशत परीक्षाफल प्राप्त कर विद्यालय का नाम किया रोशन
Azamgarh: Students of Sarvodaya Public School brought laurels to the school by achieving 100% result in high school and intermediate in 2025
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़:25 अप्रैल 2025 को माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ने कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं (हाईस्कूल एवं इण्टमीडिएट) का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें सर्वोदय पब्लिक इण्टर कालेज, आजमगढ़ का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत है। विद्यालय में इण्टरमीडिएट में 83 पंजीकृत छात्र छात्राओं में से सभी छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में अंक प्राप्त किया। हाईस्कूल में 66 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से सभी छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में अंक प्राप्त किया।इण्टरमीडिएट में खुशी यादव ने 80.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान गोल्डी यादव ने 76% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, सत्या यादव व श्रेयांशी यादव ने संयुक्त रूप से 72.8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, पीयूष यादव ने 71.6% अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान और अमन यादव ने 71.4% अंक प्राप्त कर पाँचवा स्थान प्राप्त किया है।हाईस्कूल परीक्षाफल में अन्जला बेन ने 89.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान आदित्य यादव ने 89 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हर्षित यादव ने 86.10% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अंशिका यादव ने 85.83% अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान तथा दीपांशी यादव ने 85.05% प्राप्त कर पाँचवां स्थान प्राप्त किया है।विद्यालय के बच्चों के उत्तम प्रदर्शन पर विद्यालय के संस्थापक / प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव जी ने सभी अभिभावकों एवं बच्चों को बधाई दी है एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन यादव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी शिक्षकों एवं बच्चों को उत्तम परिणाम के लिए बधाई दी।