अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता त्रस्त, विभागीय कार्यालय पर प्रदर्शन
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम
बलिया। जनपद में हो रहे अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त उपभोक्ताओं ने विद्युत वितरण खंड द्वितीय रामपुर कार्यालय पर छात्रनेता व सामाजिक कार्यकर्ता रिपुन्जय रमण पाठक रानू के आह्वान का घेराव कर विभागीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया। रानू पाठक ने 3 सूत्रीय मांगपत्र के माध्यम से जनपद की बदहाल विद्युत आपूर्ति में सुधार की चेतावनी दें डाली।
बीते एक माह से शहर सहित ग्रामीण अंचलों में बिजली आपूर्ति के निर्वार्ध संचालन नही हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार 3-4 घंटे बिजली दी जा रही है। वही शहर में 10-12 घंटे आपूर्ति दी जा रही है। सुधार ना होता देख उपभोक्ता व समाजसेवी रानू पाठक के नेतृत्व में रामपुर कार्यालय पहुंचे जहां कार्यालय पर पहुंचने के बाद अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर शहर में व्याप्त विद्युत व्यवस्था की समस्याएं गिनाई। घेराव के दौरान बताया कि बलिया शहर सहित ग्रामीण अंचलों में ओवरलोड, जर्जर तार, जर्जर खम्भो का बहाना बना आपूर्ति बाधित की जा रही है, इस गंभीर समस्या के निदान व 24 घंटे आपूर्ति के लिए लगातार आगाह किया जाता रहा है। रानू पाठक ने चेतावनी देते हुवे क़हा कि अगर आपूर्ति सुचार रुप से ना शुरू हुई तो वो आन्दोलन को बाध्य होंगे, जिसके बाद उसकी सारी ज़िम्मेदारी विभाग की होगी। इस मौके पर छात्र नेता विकास कुमार, रमेश कुमार, मोहित गुप्ता, सुमंत यादव, अवनीश पांडेय अनंत, बबलू यादव, भीम, ऋषि विवेक, मोहित गुप्ता, विवेक पांडेय, रंजीत चौहान, अभिषेक सिंह, अजीत गुप्ता, अकबर अली, गोल्डी कुमार, कृष्णा जायसवाल, रमेश चौहान आदि मौजूद रहे