आजमगढ़: डीएवी मैदान से निकाली गई कलश यात्रा सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा

Azamgarh: Kalash Yatra was conducted from DAV Maidan Srimad Bhagwat story of seven days

आजमगढ़: डीएवी मैदान से निकाली गई कलश यात्रा
सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा।जन कल्याण की दृष्टि से धर्म और अध्यात्म की दिव्य धारा बहाने का उद्वेश्य लिए दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वधान में शहर के रैदोपुर स्थित डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसके क्रम में प्रथम दिन बुधवार को कथा स्थल से कलश यात्रा निकाली गई है। यात्रा वहां से निकलकर कालीचौरा, कालीनगंज, चौक देवी जी मंदिर से शंकरजी तिराहा, बड़ादेव मंदिर, मातबरगंज, अग्रसेन चौराहा, कलेक्ट्रेट, रैदोपुर, गांधी तिराहा होते हुए वापस अपने उद्गम स्थल पहुंचकर सम्पन्न हुई।जहां देर शाम 6 बजे से कथा का शुभारंभ होगा। जिसमें भागवत भास्कर भागवताचार्य साध्वी भाग्यश्री भारती अपनी वाणी से अमृत वर्षा करेगी।दिव्य गुरु आशुतोष महाराज के शिष्य अर्जुनानंद महाराज, स्वामी कमल महराज, सुधीर अग्रवाल, कुंवर प्रांजल सिंह युवा प्रभारी ने समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि इस महा आयोजन में सपरिवार बड़ी संख्या में शामिल होकर धर्मरूपी अमृत रस का पान कर खुद को धन्य करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button