आजमगढ़:सो रही है पुलिस चौकी दारी कर रहे हैं चोर दहशत में हैं जनता

Azamgarh: So rahi hai police outpost door kar rahe hain chor terean mein hain janata

आजमगढ़।रानीकीसराय थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं ने झकझोर दिया है। क्षेत्र में घटित एक भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका। तकरीबन दो दर्जन चोरी की घटना में आज तक पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली। चोरों को खोज पाने में पुलिस के सभी तंत्र फेल नजर आ रहा हैं। सवा माह बाद भी निजामाबाद मार्ग पर हुई चोरी की घटना का खुलासा नहीं हो सका। नागरिकों का पुलिस सक्रियता पर सवालिया निशान है।रानीकीसराय कस्बे के निजामाबाद मार्ग निवासी विनोद वर्मा अपने परिवार के साथ अपने पुश्तैनी मकान में वैवाहिक कार्यक्रम में चले गए थे। इसी दौरान घात लगाए अज्ञात चोरों ने महज एक घंटे के अंदर घर के दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में दाखिल हुए और कमरे में आलमारी में रखा उनकी पत्नी का आभूषण व एक लाख नकद और उनके पुत्र की सराफा की दुकान का आभूषण समेट कर पिछले दरवाजे से फरार हो गए। इसके अलावा बेखौफ थाना क्षेत्र में हुई एक भी चोरी का नहीं हो सका खुलासा दहशत में जी रहे क्षेत्रवासी आमजन में बना है भय का माहौल

पटेलनगर में नन्दलाल गुप्ता के मकान में ताला तोड़ कर दस लाख आभूषण नकदी की चोरी की। मध्य भाग में संजय गुप्ता के बंद मकान का ताला तोड़कर आभूषण नकदी चोरी हुई। इसके अलावा कोटवा, सेठवल समेत दर्जन भर जगहों पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। सभी में पुलिस का दावा है कि जांच हो रही है। चोरों की सक्रियता के आगे पुलिस के सभी तंत्र फेल साबित हो रहे हैं। घटनाओं के राजफाश न होने से पीड़ित सहमे ही हैं लोगो में भय है कि कहीं किसी और के घर चोरों के निशाने पर न आ जाय। थानाध्यक्ष सुनीलकुमार सिह का कहना है कि शीघ्र खुलासा होगा। पुलिस व्यवस्थाओं पर उठ रहे हैं सवाल।सो रही है पुलिस चौकी दारी कर रहे हैं चोर दहशत में हैं जनता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button