आजमगढ़:तहसील अधिवक्ता भवन में अधिवक्ताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का मनाया जन्म दिन
Azamgarh: Advocates celebrated birthday of Samajwadi Party national president Akhilesh Yadav at Tehsil Advocate Bhawan
रिपोर्ट: अमित सिंह
मेहनगर/आज़मगढ़:तहसील अधिवक्ता भवन में आज दिनांक 1 जुलाई 2024 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री का जन्म दिवस समता के रूप में अधिवक्ताओं ने बैठक कर बड़े ही धूम धाम से मनाया मुख्य वक्ता के रूप में बार के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा एडोवकेट ने अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष की लम्बी आयु की कामना की तथा याद दिलाया की समाजवादी पार्टी ने सबसे अधिक ध्यान अधिवक्ताओं पर दिया और पूरे प्रदेश में बैठने के लिए अधिवक्ताओं के चेम्बर का निर्माण कराया यही नहीं अधिवक्ता निधि को ₹500000 तक दिया और अधिवक्ताओं के हत्या के बाद मुख्यमंत्री कोटे से अनुदान दिया गया और बैठक में ईश्वर से यह कामना किया गया कि इन्हे स्वास्थ्य और साहस दें ताकि संविधान में दिए गए अधिकार को पूरी तरह से लागू करवा कर सोषित दलित पिछड़ा गरीब समाज गरीब किसान नौजवान को अधिकार मिल सके इस अवसर पर दूधनाथ चौधरी , रामजन्म यादव, अशोक यादव, रामबरत ,प्रमोद दुबे, लालमणि यादव, राजबहादुर यादव ,सोमनाथ यादव, हरी लाल यादव, रमेश राम, उदय प्रताप ,वंशराज राम ,आनंद यादव, अच्छे लाल, श्याम कन्हैया, और अन्य अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें।