हज पर जाने वाले सभी जायरीनों को दी गई ट्रेनिंग
नगर के मदरसा प्राइमरी इस्लाह में आयोजित किया गया था आजमीने हज के लिए ट्रेनिंग कैंप
भदोही। नगर के पचभैया मोहल्ले में स्थित मदरसा प्राइमरी इस्लाह में शनिवार को जनपद से इस पर हज पर जाने वाले सभी 65 जायरीनों के लिए प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया। जहां पर जिला हज ट्रेनर मौलाना हाजी नजम अली द्वारा सभी जायरीनों को ट्रेनिंग दिया गया।
इस दौरान मौलाना हाजी नजम अली ने सभी आजमीने हज को प्रशिक्षण देते हुए हज के हर एक बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी अरकान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने हज के दौरान पढ़ें जाने वाले दुआ के बारे में भी बताया। साथ ही कहा कि भीड़-भाड़ वाले इलाके से गुजरे। हूजूम से अपनी और अपने साथियों की रकम और सामान की हिफाजत करें। लिफ्ट व आटोमेटिक सीढियों पर चढ़ना सीख ले। कम खाएं और सेहत का खास ख्याल रखें। मौलाना ने कहा कि सभी आजमीने हज अपने पासपोर्ट सहित कागजातों की तीन-तीन फोटो कॉपी करा लें। एक अपने घर पर तथा दो अपने साथ अलग-अलग रखें। जायरीन अपने साथ मे दो बैग 40 किलो के अंदर ही सामान ले जा सकते है। अपना हेल्थकार्ड व दवा अपने पास रखें। उन्होंने कहा कि ज्वलंतशील पदार्थ को साथ मे न रखें। कच्चा अनाज तेल, मिर्च-मसाला न ले जाएं। पोस्ता (खसखस) का दाना वहां ले जाना जुर्म है। नशे का कोई भी सामान, किसी तरह की बड़ी तस्वीर, धारदार व हथियार जैसा दिखने वाला सामान न ले जाएं। ट्रेनिंग कैंप में फैयाज भदोहवी द्वारा नाते पाक का नजराना पेश किया गया।
इस मौके पर हाजी शाहिद हुसैन अंसारी, हाजी यूसुफ इमाम सिद्दीकी, हाजी इमाम बेग, हाजी आजाद खां, मौलाना सोहैब आलम नदवी, हाजी इश्तियाक अहमद, मो.आरिफ सिद्दिकी, हाजी मुजाहिद हुसैन अंसारी, हाजी एखलाक अंसारी, मुशीर इकबाल, हाजी हबीबुल्लाह, हाजी इरशाद खां, हाजी मुनव्वर अली, हाजी शफकत इमाम सिद्दीकी, फैयाज भदोहवी व शहाबुद्दीन खां आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।