बलिया:अतिक्रमण हटाओ अभियान की हवा निकाल रहे हैं दबंग अतिक्रमणकारी
रिपोर्ट:संजय सिंह
रसड़ा (बलिया) रसड़ा नगर में अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन की चेतावनी का कोई असर नहीं दिख रहा है। आदर्श नगर पालिका रसड़ा नगर में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण पर रसड़ा पालिका प्रशासन ने पिछले दिनों अधिशासी अधिकारी धर्मराज के नेतृत्व में पालिका कर्मचारियों ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान का आगाज किया था किंतु कुछ दबंग किस्म के अतिक्रमणकारी अतिक्रमण हटाआें अभियान की पूरी तरह से हवा निकाल कर रख दी है।
नतीजा यह है कि पालिका प्रशासन द्वारा एक तरफ से अतिक्रमण हटाया गया तो उनके जाते ही पीछे से पुन: अतिक्रमण शुरू हो गया। पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटवाए जाने के बाद से ही अतिक्रमणकारियों ने अपने सामानों को मुंसफी कोर्ट के गेट के अंदर परिसर में अपना सामान रखकर कब्जा जमाए हुए हैं। यहां के जिम्मेदार भी अतिक्रमणकारियों को सामान हटाने को नहीं कह रहे हैं। जिससे वहीं कोर्ट में आने वालों लोगों को मोटर साईकिल को खड़ा करने में काफी दिक्कत की सामना करना पड़ रहा है जो अतिक्रम हटाआें अभियान को अतिक्रमण धत्ता बता रहे हैं।