Azamgarh :निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाला गिरफ्तार
निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आवेदक मुखराम मौर्य पुत्र गजाधर मौर्य,ग्राम रौनापार ,थाना रौनापार ,जनपद आजमगढ उपस्थित थाना आकर लिखित पार्थना पत्र दिया कि मेरा साला सुरेश मौर्य पुत्र स्व0 श्यामदेव मौर्य का घर जमीन पडरी , थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ में है। वे परिवार सहित मुम्बई में रहते हैं। उनकी लड़की पूजा मौर्य के नाम कि मोटर साइकिल (स्पलेन्डर) गाडी नं0 UP50BMxxxx व हमारे लड़के राजू मौर्य के नाम की मोटर साइकिल सुपर स्पलेन्डर गाडी नं0- UP50AZxxxx जो जीना के पास रखी था को किसी व्यक्ति द्वारा दिनांक 17.04.2024 को जला दिया गया । लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
आज शनिवार को उ0नि0 अवधेश उपाध्याय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त अशोक मौर्य पुत्र स्व0 दसई मौर्य ,निवासी जमीन पड़री ,थाना बिलरियागंज ,जनपद आजमगढ़ को अभियुक्त उपरोक्त के घर जमीन पड़री से समय लगभग 12.20 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।