आजमगढ़:अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत
गंभीरपुर/ आजमगढ़।बरदह थाना क्षेत्र ग्राम भवतर निवासी हीरा मौर्य 58 पुत्र जवाहीर मौर्य अपने गांव से साइकिल पर सवार होकर ठेकमा हाइडल पर बिजली बिल भरने के लिए जा रहे थे जैसे ही आजमगढ़ जौनपुर हाईवे पर बेला मोड़ के पास पहुंचे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिससे घटनास्थल पर मौत हो गई इसकी जानकारी 112 नंबर को दी गई ठेकमा चौकी मौके पर पहुंच कर शव को ठेकमा पुलिस चौकी पर लाए पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इसकी जानकारी परिजनों को हुई परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक के पास तीन लड़का एक लड़की है सब की शादी हो गई है तीनों बच्चे विदेश नौकरी करते हैं पत्नी हंसा के साथ रहकर साइकिल पर सब्जी बेचने का कार्य करते थे।