Azamgarh :अपहरण के आरोप में एक गिरफ्तार
अपहरण के आरोप में एक गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादिनी निवासी थाना गम्भीरपुर ,जनपद आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 05/06.03.2025 को अभियुक्त द्वारा वादिनी के पुत्री को छेड़ना तथा अपने परिजनों के सहयोग से वादिनी कि पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में दाखिल किया। दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 73/2025 धारा-87,137(2),74,351(2) बीएनएस बनाम-
1.शिवा पुत्र रामसेवक 2.रामसेवक पुत्र अज्ञात ,निवासी हरिश्चंद्रपु,र थाना गम्भीरपुर ,आजमगढ़
3.गुड्डी पत्नी रामसेवक ,निवासी हरिश्चंद्रपुर, थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़
4.राजाबाबू पुत्र अज्ञात ,निवासी हरिश्चंद्रपुर, थाना गम्भीरपुर ,आजमगढ़
5. राजन पुत्र अज्ञात, निवासी हरिश्चंद्रपुर ,थाना गम्भीरपुर ,आजमगढ़
पंजीकृत किया गया था। पीड़िता के बयान धारा 180 बी0एन0एस0एस0 के अवलोकन से मुकदमा उपरोक्त में धारा 65(1)/61(2) बी0एन0एस0 व 3/4(2) पाक्सों एक्ट की बढ़ोत्तरी किया गया था।
आज शनिवार को उ0नि0 विजय कुमार शुक्ला मय हमराह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 73/2025 धारा-87,137(2),74,351(2)/64(1)/61(2) बीएनएस व 3/ 4 पाक्सों एक्ट में वांछित अभियुक्ता गुड्डी पत्नी रामसेवक निवासी हरिश्चन्दपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को मुखबिरी सूचना पर समय करीब 10.45 बजे उसके घर ग्राम हरिश्चन्दपुर से से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता को मा0न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।