गाजीपुर:तेज रफ्तार लग्जरी कार ने घर में मारी टक्कर : बाल बाल बचा चालक और परिवार, दो बच्चे घायल पुलिस ने कार और चालक को लिया हिरासत
जखनिया/गाजीपुर:दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवा गांव के चौबे के पूरा गांव के पास आज शाम 6:00 तेज रफ्तार लग्जरी कार चालक राजकुमार ने पप्पू राजभर के मकान में भीषण टक्कर मार दी। पप्पू राजभर,रीता देवी, ज्ञानती देवी,बुच्चन देवी तथा सीढ़ी पर बैठे बच्चे गोलू, आशीष,अजय, विजय, अरुण बैठे थे कार की भीषण टक्कर से सीढ़ी टूट कर गिर गई और अमन 12 वर्ष,अजय 10 वर्ष घायल हो गए।वही एर्टिगा कार के एयर बैग खुलने की वजह से चालक राजकुमार राम लहूरापुर गांव निवासी और उसके एक रिश्तेदार बच गया। वही कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की तेज आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग भाग कर किसी तरह बीच बचाव किया। सूचना मिलने पर थाने के उपनिरीक्षक होरिल यादव सहित पुलिस कांस्टेबलों ने पहुंचकर चालक सहित कार को हिरासत में लेकर थाने आए।लोगों का कहना है कि चालक नशे में धुत था और अमारी से दुल्लहपुर आ रहा था।कार की रफ्तार इतना तेज थी कि कार के आगे कोई भी आता तो अपनी जान गवा देने से नहीं बच पाते।वहीं मकान मालिक पप्पू राजभर ने दुल्लहपुर थाने पर जान माल और नुकसान को लेकर तहरीर दी है ।दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि चालक और कार को हिरासत में लिया गया है,जल्द आगे कार्रवाई की जाएगी।