आजमगढ़:देशी शराब के ठेके को लेकर महिलाएं उतरी सड़क पर ,उप जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
Women took to the streets over the liquor contract and handed over a memorandum to the Deputy District Magistrate
रिपोर्ट चन्द्रेश यादव
अतरौलिया/आजमगढ़।। स्थानीय क्षेत्र के महरुपुर स्थित 1 अप्रैल से खुले देसी शराब के ठेके को लेकर महिलाओं ने भारी विरोध किया । महिलाओं का आरोप है कि अप्रैल माह में खुले इस दारू के ठेके को लेकर जब विरोध किया गया तो ठेकेदार द्वारा महिलाओं को आश्वासन दिया गया कि यहां ठेका नहीं खुल रहा है यहां सिर्फ गोदाम बनाया जा रहा है बावजूद इसके देसी शराब के ठेके पर बिक्री शुरू कर दी गई जिसे लेकर महिलाएं उग्र हो गई और उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर को शिकायती पत्र सौंप कर देसी शराब के ठेके को अन्यत्र कहीं ले जाने की शिकायत की। महिलाओं का आरोप है कि घर के नजदीक देसी शराब के ठेका खुल जाने से बहू बेटियां असहज व असुरक्षित महसूस कर रही हैं। दारू के नशे में कभी भी छेड़खानी छींटाकसी जैसी घटनाएं घट सकती हैं। आए दिन मारपीट गाली गलौज की घटनाएं होगी ,इसे देखते हुए इस दारू ठेके की दुकान को अन्यत्र कहीं खोला जाए। आरोप यह भी लगाया कि पढ़ने लिखने वाले छोटे-छोटे बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ेगा। इस मौके पर लक्ष्मी ना, किरन, विद्या, प्रमिला, गुड्डी, चंद्रपति, पुनीता समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।