Azamgarh :धर्मांतरण कराने वाले 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार

धर्मांतरण कराने वाले 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 06.10.2024 को वादी जितू सोनकर पुत्र स्व0 जय राम सोनकर सा0 सराय मन्दराज थाना कोतवाली जनपद आजमगढ के द्वारा थाना कन्धरापुर पर लिखित तहरीर दिया गया कि विपक्षी राजेश कुमार पुत्र पतिराम व इन्दू बाला पत्नी राजेश कुमार ग्राम पाण्डेयचवर (पहलवानपुर) थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ व कुछ अन्य लोग के द्वारा पाण्डेयचवर (पहलवानपुर ) में सैकडो महिलाओ एवं बच्चो को इकठ्ठा कर अंधविश्वास व भूत प्रेत के नाम पर दूसरे धर्म अपनाने के लिये प्रेरित किया गया। विशेष धर्म देवी देवताओं को अपमानित करते हुए दुसरे धर्म की गुण गांन करने तथा मना करने पर जान से मारने की धमकी दिया गया जिसक सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 284/2024 धारा 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्व धर्म सपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2021 व 351(2) BNS बनाम 1.राजेश कुमार पुत्र पतिराम 2. इन्दू बाला पत्नी राजेश कुमार निवासीगण पाण्डेयचवर (पहलवानपुर) थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ व कुछ अन्य लोग नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया।
दिनांक 06.10.2024 को प्रभारी निरीक्षक रूद्रभान पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र पतिराम निवासी पाण्डेयचवर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 50 वर्ष तथा अभियुक्ता इन्दूबाला पत्नी राजेश कुमारनिवासी पाण्डेयचवर थाना कन्धरापुर आजमगढ़ उम्र करीब 47 को कस्बा कन्धरापुर यूनियन बैंक पास से समय करीब 22.15 बजे नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।गिरफ्तार आरोपी को
03 धार्मिक पुस्तकों के साथ
प्र0नि0 रुद्रभान पाण्डेय, उ0नि0 जावेद अख्तर, का0 दीपक सिंह, का0 विनय कुमार यादव, हे0का0 शिवचन्द पटेल, का0 अमित कुमार जायसवाल, का0 आशीष यादव, म0आ0 दीपा बिन्दुआ ।

Related Articles

Back to top button