वोट जिहाद के खिलाफ धर्मयुद्ध एक विजयी दौड़ है: किरीट सोमैया

Mumbai: The results of the voting on 288 assembly seats of Maharashtra will be announced today (November 23). Counting of votes has started at 8 AM. Early trends show that the coalition government is nearing majority figures. Till the time of going to press, 211 seats were being won by the party of Mahayuti and 68 seats by party of Mahavikas Aghadi. Senior Bharatiya Janata Party leader Kirit Somaiya posted on his social media X handle. In his post, he wrote, "Tomorrow Maharashtra, the crusade against vote jihad is a winning race." By looking at his post, it is clear that he has declared the battle of vote jihad for the Maharashtra elections. Along with this, he has tried to portray Mahayuti's victory as Jihad's defeat. At the same time, Sanjay Raut has objected to the initial trends in Maharashtra. He said that something is wrong with the results. How can all the MLAs of the Shinde faction win the election after all? Yeh Janata Ka Faisaal Nahin Hoa Hoa Hai. The entire machinery has been taken over to manipulate the existing political situation in their favour. Well, the whole situation will become clear in a little while. Let us know that on November 20, voting was held in 288 assembly seats of Maharashtra. During the election campaign, the leaders of both Mahayuti and Mahavikas Aghadi had claimed victory from their respective sides. However, the entire situation of the region will be cleared today on the day of the election results.

मुंबई:। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के नतीजों का ऐलान आज ( 23 नवंबर ) होगा। मतों की गणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में महायुति की सरकार बहुमत के आंकड़ों तक पहुंचती दिख रही है। खबर लिखे जाने तक महायुति के पक्ष में 211 और महाविकास अघाड़ी के पक्ष में 68 सीट जाती हुई दिख रही थीं, तो इस तरह से शुरुआती रुझानों में देखे तो प्रदेश में महायुति की सरकार स्पष्ट रूप से बनती हुई नजर आ रही है।रुझानों से पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट किया।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, “कल महाराष्ट्र, वोट जिहाद के विरुद्ध धर्मयुद्ध एक विजयी दौड़ है।”

उन्होंने पोस्ट पर नजर डालने से यह साफ जाहिर हो रहा है कि उन्होंने महाराष्ट्र के चुनाव को वोट जिहाद की लड़ाई बताई है। इसके साथ ही उन्होंने महायुति की जीत को जिहाद की हार के रूप में रेखांकित करने का प्रयास किया है।वहीं, संजय राउत ने महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि नतीजों में कुछ तो गड़बड़ है। शिंदे गुट के सभी विधायक आखिर चुनाव कैसे जीत सकते हैं। यह जनता का फैसला नहीं हो सकता है। मौजूदा राजनीतिक स्थिति को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी मशीनरी को अपने कब्जे में किया गया है। खैर, कुछ ही देर में पूरी वस्तुस्थिति स्पष्ट हो जाएगी।बता दें कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए थे। चुनाव प्रचार के दौरान महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों ही गठबंधनों के नेताओं ने अपनी-अपनी तरफ से जीत के दावे किए थे। लेकिन, आज चुनावी नतीजों के दिन प्रदेश की पूरी स्थिति साफ हो जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button