आजमगढ़:विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम देवकली ब्लाक के जेवल ग्राम पंचायत में संपन्न

रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे

गाज़ीपुर।  विकसित भारत संकल्प यात्रा विकास खण्ड देवकली के ग्राम जेवल में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि माननीय राज्यसभा सांसद सीमा द्रिवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। मा0 मुख्य अतिथि ने जेवल के ग्रामवासियो को सम्बोधित करते हुए कहा श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। उन्होने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से जिन लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिला है, उनके साथ संवाद और जिन्हें योजनाआंे का लाभ नहीं मिल पाया है, उनका रजिस्ट्रेशन करके, उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस यात्रा मे प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय, हर घर गरीब परिवार को उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन, हर घर में एल0ई0डी0 बल्ब के माध्यम से कार्बन उत्सर्जन में कमी के साथ-साथ सस्ती बिजली उपलब्ध कराने, आयुष्मान भारत योजना, हर घर नल योजना, मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं आदि अनेक कार्यक्रमों को एक साथ जोड़ा गया है। पूरे देश में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के कार्यक्रम चल रहे है। हम सभी को मिलकर मा0 प्रधानमंत्री जी के संकल्पों को आगे बढ़ाने का कार्य करना होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाकर सभी शोषित, गरीब तथा वंचित जन तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर, उनके जीवन में परिवर्तन लाने तथा भारत को दुनिया की एक बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित करने में अपना योगदान देना होगा। । कार्यक्रम मे शौचालय, आयुष्मान एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित पात्रो को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया तथा आवास पात्र लाभार्थियों को आवास वितरण किया गया । इस दौरान मा0 मुख्य अतिथि द्वारा  महिलाओ की गोदभराई एवं अन्न प्रासन भी कराया । कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओ कार्यक्रम के दौरान मा0 मुख्य अतिथि जी ने उपस्थित लोगो को पंच प्रण की शपथ दिलायी।
मुख्य अतिथि ने उपस्थित  ग्रामवासियों को सरकार की विभिन्न  योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहॉ जो भी व्यक्ति पात्र हो वह अपना पंजीकरण अवश्य करा ले। उन्होने कहा कि भारत में विकास के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा मे सारी योजनाओ को गॉव-गॉव मे पहुचाना तथा 2047 तक देश को विकसीत बनाना ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है
विभागीय अधिकारियों द्वारा अपनी- अपनी विभागीय योजनाओ के बारे मे उपस्थित लोगो को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। इस अवसर पर भाजपा नेता जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय, आशु दुबे ,अरविंद सिंह बब्बू, जिला पंचायत सदस्य अभय प्रकाश सिंह, दिलीप गुप्ता व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण/कर्मचारी, पात्र लाभार्थी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button