जबलपुर में पकड़े गए नाबालिक सहित चार शातिर चोर, नौ बाइक बरामद

Four vicious thieves including a minor caught in Jabalpur, nine bikes recovered

जबलपुर में गढ़ा थाना पुलिस ने नाबालिक सहित चार शातिर चोरों को वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है, इन सभी आरोपियों से चोरी किए गए वाहन को पुलिस ने जप्त करने की कार्यवाही की जहां पुलिस में आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है,

9 लाख की एक्टिवा वाहन चोरी का हुआ खुलासा
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को क्षेत्र में बढ रही वाहन चोरियो की पतासाजी हेतु व अंकुश लगाने हेतु आदेशित किया गया जो आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दक्षिण समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढा देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढा प्रसन्न कुमार शर्मा द्वारा उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना गढा की टीम द्वारा 02 नाबालिगो सहित 04 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर 09 दो पहिया वाहन कीमती 09 लाख रू के जप्त करने में महत्वूपर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

विश्वसनीय मुखविर से सूचना मिली कि सूपताल तालाब के पास में 03 नई उम्र के लड़के बिना नंबर की स्कूटी लिये हुये बेचने कि फिराक मे ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं । सूचना पर थाना गढा की गठित टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी सूपाताल तालाब के पास मुखबिर के बताये अनुसार 03 नई उम्र के लड़के बिना नंबर की स्कूटी मे बैठे मिले जो पुलिस को देखते ही स्कूटी को लेकर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हे घेरा बंदी कर पकडा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम गुड्डू उर्फ प्रिंस विश्वकर्मा पिता नितेश विश्वकर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी एलआईसी सिम्पलेक्स कंपनी के सामने थाना गढ़ा जबलपुर का होना बताया आरोपी गुड्डू उर्फ प्रिंस विश्वकर्मा एवं 02 नाबालिग बालक से कुल 09 दो पहिया वाहन जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया एवं अभियुक्त व चोरी का वाहन खरीदने वाले शाहरूख मिर्जा पिता मिर्जा राशिद बैग उम्र 24 वर्ष निवासी रतननगर गणेश सुप्तेश्वर मंदिर के पास अजय टेंट हाउस थाना गढ़ा जबलपुर के विरूद्ध थाना गढा में धारा 35(1)(ड)/(ई)बीएनएसएस,303(2), 317(2)बीएनएस के तहत कार्यवाही करते हुये वाहन मालिकों के सम्बंध में पतासाजी जारी है ।

उपरोक्त जप्त 09 वाहन स्कूटी एक्सिस में थाना गोरखपुर की 03, थाना संजीवनीनगर , लार्डगंज , माढ़ोताल की 1-1 स्कूटी , थाना गढ़ा की 01 स्कूटी जप्त की गयी है एवं 02 स्कूटी का इंजन नंबर व चेचिस नंबर के आधार पर जानकारी प्राप्त की जाती है।

आरोपी प्रिंस उर्फ गुड्डू विश्ववकर्मा का पूर्व से चोरी का अपराधिक रिकार्ड थाना गढ़ा एवं थाना गोरखपुर मे है।

उल्लेखनीय भूमिकाः- शातिर वाहन चोरों को पकड़ने एवं पूछताछ कर 09 दुपहिया वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी गढा प्रसन्न कुमार शर्मा , उप निरीक्षक उनि योगेन्द्र सिंह , आऱ.2509 संतोष जाट , आर.183 शैलेन्द्र , आर. चालक 1350 राजेश्ववर की सराहनीय भूमिका रही ।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button