रांझी के लाला लाजपत राय वार्ड 70 के गांधी चौक विश्वकर्मा मौहल्ले में शराब दुकान का विरोध AHP की प्रांतीय अध्यक्ष ने स्थानीय महिलाओ के साथ किया प्रदर्शन
Provincial President of AHP along with local women protested against the liquor shop in Gandhi Chowk Vishwakarma Mohalla of Lala Lajpat Rai Ward 70 of Ranchi
जबलपुर में शराब दुकानों के नए टेंडर होने के बाद नई जगहों पर शिफ्ट हुई दुकानों को लेकर क्षेत्रीयजनो का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।इसी कड़ी में गांधी चौक विश्वकर्मा मौहल्ले में स्थानांतरित कर लाई गई शराब दुकान को अन्य जगह स्थांतरण करने की मांग करते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की प्रांतीय अध्यक्ष प्रीति धंधारिया के साथ स्थानीय महिलाएं दो दिनो से शराब दुकान के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन कर रही है।वही बीते दिन जब कोई अधिकारी मौके पर नही पहुँचा तो प्रांतीय अध्यक्ष प्रीति धंधारिया ने दुकान में तालाबंदी कर दी।उसके बाद भी प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी व स्थानीय नेता मौके पर नही पहुँचे।वही दुकान संचालको के द्वारा ताले को तोड़कर आज पुनः शराब दुकान खोल दी गई।जिसके बाद पुनः आज धरना प्रदर्शन करते हुए शराब दुकान को हटाने नालेबाजी की गई। इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष प्रीति धंधारिया और स्थानीय महिलाओ ने कहा की जिस जगह शराब दुकान संचालित हो रही है वह मौहल्ले में जाने का मुख्य मार्ग है।पीछे मंदिर और कुछ दूरी पर स्कूल है।जिसमे रोजाना बच्चे इसी मार्ग से होकर स्कूल जाते है।शाम ढलते ही कलारी के बाहर बने मैदान में खुला आहाता खुल जाता है।जिससे महिलाओ और बच्चियां उक्त रास्ते से निकल नही पाती।महिलाओ बच्चियों के साथ छेड़छाड़ होती हैं।इसलिए शराब दुकान को अन्य जगह भेजा जाए। वही प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा की क्षेत्रीय विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने आश्वासन दिया है की दो दिन में दुकान को अन्य जगह शिफ्ट किया जाएगा।इसको लेकर कलेक्टर से बात हुई है।जिसके बाद स्थानीय महिलाओ नें धरना खत्म किया।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट