Burhanpur news:श्री सप्तश्रृंगी माता मंदिर ट्रस्ट द्वारा पुरुषोत्तम मास श्रावण मास के उपलक्ष में कार्यक्रम का किया गया आयोजन
रिपोर्ट: रूपेश वर्मा
बुरहानपुर:उपनगर गोपाल-कमला नगर में स्थित श्री सप्तश्रृंगी माता मंदिर ट्रस्ट द्वारा पुरुषोत्तम मास श्रावण मास के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया,श्रावण मास में प्रतिदिन भोले बाबा का अभिषेक किया गया साथ ही पांच पंडितो द्वारा प्रतिदिन सुबह 9 से 1 बजे तक कई भक्तगण के पूर्वजों की तिथि के अनुसार स्थापित देवताओं के साथ हवन कार्य भी किया गया,भगवान श्री विष्णु जी की भागवत कथा का भी वाचन किया जा रहा है,श्री अखंड रामायण जी दिनांक 5 /8/2023 से 6/8/2023 सुबह 8बजे तक पाठ किया गया ,स्थापना महोत्सव के उपलक्ष में बाबा काशी विश्वनाथ मां अन्नपूर्णा जी अभिषेक तथा पूजन किया गया
धूमधाम से निकली भोले नाथ जी बारात
बाबा भेले नाथ जी की बारात मिलचाल में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से होते हुए कालोनियों से होते हुए गरबे की धुन व बाबा भोले के संगिंतो के साथ महिलाएं पुरुष और छोटे छोटे बच्चे भी नाचते हुए नजर आए
श्री सप्तश्रृंगी माता मंदिर पर बारात आगमन पर बाबा भोले का स्वागत कर रीती रिवाजो से भोले नाथ जी मां पार्वती जी का विवाह बड़ी धूम धाम से किया गया बम भोले हर हर महादेव महाकाल के जय करो के साथ
महाआरती कर भंडारा प्रसादी का वितरण किया गया
दर्शन हेतु बड़ी संख्या में भक्त गण पहुंचे पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस,मुन्ना यादव,संभाजी सागरे,पवन महाजन
अध्यक्ष श्री रामनरायण शर्मा जीसचिव श्री प्रवीन सोनवने जी कोषाध्यष विजय भावसार,सदस्य प्रकाश जी तिरमारे, आशीष संत, जीवन महाजन, वीरेन्द्र पवार, विक्की मिश्रा, बाबुलाल वर्मा,शरद वर्मा, महेश सोनवाने,सागर कारले उपस्थित थे