आजमगढ़:वज्रपात से 35 वर्षीय संदीप की मौत ,अन्य तीन घायल
Azamgarh: 35-year-old Sandeep died due to lightning, three others injured
तहसील संवाददाता अमित सिंह
मेहनगर ( आजमगढ़ ) : हटवा खालसा में दशगात्र का कर्म करा रहे 35 वर्षीय संदीप पांडे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घटना स्थल मौत ,
उपस्थित अन्य पांच घायल , घायल प्रवेश यादव जिलास्पताल रिफर ,
मेंहनगर थाना क्षेत्र के हटवा खालसा निवासिनी 80 वर्षीया मृतका इंद्रावती देवी का गांव के पश्चिमी सिवान (रकवा मड़इया ) एक पोखरे स्थित मेंहनगर कस्बे के वार्ड नं -8 जवाहर निवासी 35 वर्षीय संदीप पाण्डेय पुत्र स्व0 जयप्रकाश पांडेय दशगात्र का कर्म करा रहे थे की गुरुवार को दोपहर एकाएक मौसम परिवर्तन से गरज चमक के बीच आकाशीय बज्रपात की चपेट में आने से कर्मकांड करा रहे संदीप पांडे की घटनास्थल पर मौत , नाती प्रवेश यादव पुत्र रामजन्म यादव बुरी तरह से झुलसा ,जिला अस्पताल रिफर ,
गांव के ही अन्य आजाद यादव पुत्र राधेश्याम यादव व अवधेश यादव पुत्र सुक्खू यादव मेंहनगर निजी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं ,
वही पटना अहियाई गांव निवासी कोमल शर्मा व सुनील शर्मा को हल्की चोट जो अपने घर चले गए ,घटना से गांव में कोहराम मच गया ,
मृतका इंद्रावती के पास एकलौती पुत्री थी ,नाती प्रवेश यादव ने दाग दिया था ,जो कर्म करा रहा था ,
सूचना पाते ही थाना प्रभारी अनुराग कुमार घटनास्थल पर पहुंचे विधिक कार्यवाही कर शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज भेज दी ,मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटे थे ,इनके पास एक पुत्र एक पुत्री हैं ,
तहसील मुख्यालय से घटना स्थल महज पाँच किमी0 की दूरी स्थित हैं ,राजस्व टीम एक घण्टे लेट पहुँची ।