सरकार की आमद के नारों से गूंज उठा घोसी,हज़ारो की तादात में जुलूस-ए-मोहम्मदी में लोग रहे मौजूद

घोसी नगर में निकला जुलूसे मोहम्मदी

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव

घोसी, मऊ। घोसी क्षेत्र के सभी मदरसों, मस्जिदों व गाँव मोहल्लों से पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर पैगम्बर मोहम्मद सअ वस्सलम की शान में जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया। क्षेत्र के बड़े मदरसे मदरसा शमसुल ओलूम , मदरसा अमज़दिया, मदरसा खैरिया फैज़ आम आदि मदरसों के साथ क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा संयुक्त रूप निकला जुलूसे मोहम्मदी गुरुवार की सुबह 9 बजे से नगर के करीमुद्दीनपुर से निकलकर बडागांव , मधुबन मोड़, तहसील मुख्यालय, ब्लाक मुख्यालय, याहिया मार्किट, मझवारा मोड़ होते हुए वापस करीमुद्दीनपुर स्थित मदरसा शमसुल ओलूम पर आकर समाप्त हुआ।इस अवसर पर देश में अमन शांति के लिये दुआ की और जुलूस समाप्त हुआ। हज़ारो की तादात में निकले लोगो के इस जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने में एसडीएम सुरेश कुमार , कोतवाल अनिल चंद तिवारी अपने हमराहियों व आरएएफ के जवानों के साथ सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह मुस्तैद रहे। जुलूस में मुख्य रूप से जावेद सेठ, हाफिज नासिर,हाजी हारून, अलकमा, खुर्शीद खान, फैज़ अहमद, फ़िरोज़,झीनाउ भाई, नवाज़ुद्दीन, शोएब निज़ामी, नेहाल अख्तर, सोनू अंसारी,मो ओजेफ़ा, आसिफ, एहतेशाम शेख, जीशान, मो कोनैन,मोनू, सादिक़ खान, मुन्ना कुरैशी, गुफरान, शादाब कुरैशी, आसिफ, फ़ज़ले अहमद, राशिद रज़ा, मो.सादिक़, मोहम्मद अहमद, रिजवान फिरदौस सहित हज़ारो की संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button