स्वतंत्रता सेनानी के द्वितीय उतराधिकारी की पत्नी का निधन
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
नगरा(बलिया)। देश की आजादी मे महत्वपूर्ण भुमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी स्व रामचन्द्र मोदनवाल की द्वितीय उत्तराधिकारी महेन्द्र मोदनवाल की पत्नी प्रेमलता 60 वर्ष की निधन लम्बी बिमारी के कारण सोमवार की रात्रि मे हो गया है। उनकी मौत की सूचना जैसे ही क्षेत्र मे फैली तो यह आवास पर लोगों की भींड लग गयी। जो जैसे था वैसे ही पहुंचकर परिजनों को सान्त्वना देते हुए शोक संतप्त परिवार के लोगों को ढाढस बधाया। उनकी अन्तिम संस्कार तुर्तिपार घाट पर मुखाग्नि पति महेन्द्र मोदनवाल द्वारा देने के साथ सम्पन्न हुई। इस मौके पर उमाशंकर राम,,भाजपा के उमाशंकर सैनी, छट्ठूराम, धनन्जय कन्नौजिया, राजू सिंह चन्देल, दीप कुमार, पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, डीएन प्रजापति, क्रान्ति यादव, केपी मादल, बशिष्ठ सोनी, मनीष मोदनवाल, सुरेन्द्र मोदनवाल, राजकुमार कन्नौजिया, कृष्णा कुशवाहा, अमरेन्द्र सोनी सहित क्षेत्र के सैकडों गणमान्य लोग रहे