मुंबई एयरपोर्ट पर 8 करोड़ रुपये की गांजा तस्करी के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार

[ad_1]

मुंबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)। कस्टम्स की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने मुंबई एयरपोर्ट पर बैंकॉक से तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 8.155 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब 8.15 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

एआईयू (एयर इंटेलिजेंस यूनिट) अधिकारियों के अनुसार, दोनों यात्री एस.एम. वाधिया और एन.एच. रावल की बैंकॉक से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद संदेह के आधार पर जांच की गई। उनके सामान में हरे और सूखे पत्तियों जैसे पदार्थ के पैकेट मिले।

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने यह स्वीकार किया कि ये गांजा है और मादक पदार्थ की जांच में यह हाइड्रोपोनिक गांजा निकला। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि इस तस्करी में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।

इससे पहले सात फरवरी को मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई जोनल यूनिट ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी सिंडिकेट का पर्दाफाश किया था। एनसीबी ने इस ऑपरेशन में 11.54 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन, 4.9 किलोग्राम हाइब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक वीड, 5.5 किलोग्राम कैनबिस गमीज़ (200 पैकेट) और 1,60,000 रुपये जब्त किए थे।

यह कार्रवाई जनवरी के महीने में 200 ग्राम कोकीन की एक हाल की जब्ती के दौरान मिले सुरागों पर आधारित थी। इन सुरागों के आधार पर एनसीबी की टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी का उपयोग करते हुए इस मामले की जांच की थी। इसके परिणामस्वरूप, टीम ने नवी मुंबई, महाराष्ट्र में ड्रग्स और पैसे की जब्ती की, जो एक महत्वपूर्ण सफलता साबित हुई थी।

इस ऑपरेशन के दौरान एनसीबी ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था, जो इस ड्रग तस्करी में शामिल थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया था कि यह सिंडिकेट एक अत्यधिक संगठित नेटवर्क के रूप में काम कर रहा था, जहां लोग एक-दूसरे के लिए छद्म नामों का इस्तेमाल करते थे और नशीली दवाओं की तस्करी की योजनाओं पर गुमनाम तरीके से बातचीत करते थे।

–आईएएनएस

एसएचके/केआर

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button