हज यात्रियों का टीकाकरण 29 अप्रेल को
रिपोर्ट अशरफ संजरी*
भदोही। इस वर्ष हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय की ओर से हज प्रशिक्षण द्वितीय एवं टीकाकरण कार्यक्रम 29 अप्रेल को आयोजित होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया की पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले 82 हाजियों का हज द्वितीय प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम सोमवार 29 अप्रेल को प्रातः 9 बजे से मदरसा मदीनतूल इल्म पीरखांपुर में आयोजित होगा। आज भदोही खुद्दाम ए हज समिति के जिला हज ट्रेनर आज़ाद खान ने ज्ञानपुर मुख्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को 2024 हज यात्रियों के टीका वैक्सीन पोलियो डोज उपलब्ध कराने के लिए 82 हज यात्रियों का लिस्ट दिया।