हरियाणा के नवनिर्वाचित मेयर, नगरपालिका-परिषद चेयरमैन और पार्षदों ने पंचकूला में ली शपथ

[ad_1]

पंचकूला, 25 मार्च (आईएएनएस)। हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में मंगलवार को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पार्षदों, मेयर और नगर परिषद तथा नगर पालिका अध्यक्षों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्रियों अनिल विज, विपुल गोयल, रणबीर गंगवा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, कृष्ण लाल पंवार, गौरव गौतम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, मेयर कुलभूषण गोयल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

समारोह में 10 नगर निगमों के मेयर, 28 नगरपालिका परिषदों के अध्यक्ष और 687 वार्डों के पार्षदों ने शपथ ली। मुख्यमंत्री सैनी ने सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में राज्य के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा, “आज हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार है। निकाय चुनावों में जीत हासिल करने वाले सभी प्रतिनिधियों का आज सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। हमें सरकार के रूप में नहीं, बल्कि कार्यकर्ता के रूप में जनता के लिए काम करना है।”

उन्होंने कहा कि नगर निगम और नगरपालिकाएं बेहतर कार्य करेंगी और विकास कार्यों के लिए उनकी राशि में भी वृद्धि की गई है।

गोयल ने महिलाओं की भागीदारी पर जोर देते हुए कहा, “इस बार निकाय चुनाव में महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही है। कई महिलाएं पार्षद, मेयर और नगरपालिका अध्यक्ष के रूप में चुनी गई हैं। हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए समर्पित है।”

उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने मेयर, डिप्टी मेयर और अन्य पदों के वेतन में वृद्धि की है। साथ ही, पार्षदों के क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों के लिए खर्च की राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की गई।

मंत्री ने कहा, “मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 100 दिन में 29 वादे पूरे किए। हमारा संकल्प पत्र महज घोषणा पत्र नहीं, बल्कि एक संकल्प है, जिसे हम पूरा करेंगे। स्थानीय निकाय भी इस दिशा में योगदान देंगे।”

कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा, “लोकसभा, विधानसभा और अब स्थानीय निकाय चुनावों में जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया है। विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ने की जरूरत है। हमारे पास अच्छी सोच और नेतृत्व है।”

उन्होंने भी महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं।

–आईएएनएस

एकेएस/एकेजे

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button