नकली एनसीईआरटी किताबों की शिकायत लेकर पालक संघ पहुंचा कलेक्टर के पास, सख्त कार्रवाई का मिला आश्वासन
Parent association reached collector with complaint of fake NCERT books, got assurance of strict action
जबलपुर। शहर में छात्रों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ को लेकर आज पालक संघ और जबलपुर के अनेक चिंतित अभिभावकों ने कलेक्टर दीपक सक्सेना से मुलाकात की। इस दौरान अभिभावकों ने एनसीईआरटी की नकली किताबें खुलेआम बाजार में बिकने की शिकायत करते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
पालक संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि पिछले कुछ समय से जबलपुर के कई पुस्तक विक्रेताओं द्वारा एनसीईआरटी की डुप्लीकेट यानी नकली किताबें बेची जा रही हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि यह स्थिति केवल शिक्षा के स्तर को गिरा रही है, बल्कि अभिभावकों की मेहनत की कमाई का भी दुरुपयोग कर रही है।
अभिभावकों ने कलेक्टर सक्सेना की पूर्व में की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि गत वर्ष भी उन्होंने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए कई पुस्तक विक्रेताओं पर छापेमारी कराई थी और दोषियों को जेल तक भिजवाया था। बावजूद इसके, इस वर्ष फिर वही स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे प्रतीत होता है कि दोषी व्यापारियों में प्रशासन का भय समाप्त हो गया है।
इस पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पूरी गंभीरता से मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि संबंधित किताबों के सैंपल्स लेकर उन्हें एनसीईआरटी की प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि शिक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की लापरवाही या धोखाधड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संबंधित दुकानों की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
बाइट दीपक सक्सेना कलेक्टर जबलपुर
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट