कलेक्टर से मिलकर आबिद के परिवार को इंसाफ दिलाने आगे आए ताहिर, आबिद के बच्चों के साथ कलेक्टर आफिस पहुंचे, अपर कलेक्टर ने तहसीलदार को दिये मामला की जांच कर मुआवजा प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश
Tahir came forward to meet the collector to get justice for Abid's family, reached the collector's office with Abid's children, Additional Collector directed the Tehsildar to investigate the matter and prepare the compensation report
जबलपुर। मोतीलाल नेहरू वार्ड के गाजी नगर में हुये दर्दनाक हादसे में बर्बाद हुए आबिद अंसारी के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए मंगलवार को पूर्व क्षेत्रीय पार्षद एवं राज्यसभा सांसद आबिद के बच्चों के साथ प्रतिनिधि कलेक्टर जबलपुर दीपक सक्सेना से मिलने पहुंचे।
यहां उन्होंने आबिद अंसारी के साथ हुए दुखद हादसे की जानकारी कलेक्टर को दी और आबिद अंसारी के परिवार के लिए 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मांग रखी।
श्री ताहिर के आवेदन पर अपर कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लिया और तहसीलदार को नोटिस जारी कर प्रतिवेदन की जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान आबिद अंसारी की बेटियां सना अंसारी और फातिमा अंसारी, उनके बेटे आसिफ और इरशाद अंसारी, साथ ही उनके मामा शफीक अंसारी मौजूद थे।
श्री ताहिर अली ने बताया कि आबिद अंसारी और उनकी पत्नी शाहीन बेगम अपने पांच बच्चों के साथ गाजी नगर में किराए के मकान में रहते थे। बीते 2 अप्रैल की देर रात उनके मकान का छज्जा टूटकर परिवार के ऊपर गिर गया। हादसे में शाहीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आबिद अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज मेट्रो अस्पताल में चल रहा है। वहीं, उनकी एक बेटी सना का पैर भी टूट गया है। यह गरीब मजदूर परिवार हादसे से पूरी तरह बर्बाद हो गया है।
ताहिर ने बताया, हमने आज अपर कलेक्टर के माध्यम से कलेक्टर जबलपुर दीपक सक्सेना को पूरी घटना और आबिद की परिस्थितियों से अवगत कराया है। साथ ही, आबिद के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है। अपर कलेक्टर ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल तहसीलदार को घटना की जांच कर प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिए हैं। हमें उम्मीद है कि शासन आबिद अंसारी के साथ न्याय करेगा। श्री ताहिर ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को शासन से मदद और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, वे प्रयास जारी रखेंगे। इस दौरान क्षेत्र के अशरफ मंसूरी, दिलशाद, शकील, नीरज आदि भी मौजूद थे।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट