Azamgarh news:मेहनगर एक मैरज हाल में निःशुल्क योग प्रशिक्षण से लोगो को मिल रहा लाभ
रिपोर्ट:राकेश चतुर्वेदी
मेहनगर/आजमगढ़:स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं तीन संत कबीर नगर स्थिति गीता मैरज हाल में योग प्रशिक्षण राममूर्ति राय द्वारा निःशुल्क दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान श्री राय ने कहा कि नियमित योग करने से शरीर को ऊर्जा मिलती है साथ व्यक्ति रोग से निरोगित रहता है। यह एक व्यक्ति को नियमित योग करना चाहिए जिससे पूरे दिन शरीर मे थकावट नही रहती है योग प्रशिक्षण का कार्य क्रम सुबह चार बजे से छह बजे तक होता है। इस मौके पर अनिल बरनवाल,प्रिया सिंह ,अच्छेलाल मौर्य,विजय शंकर जायसवाल,हजारी प्रसाद,सुनैना सिंह,मुस्कान सिंह,महिमा सिंह, लोग मौजूद रहे। महिलाओं को प्रशिक्षण प्रिया सिंह द्वारा कराया जा रहा है।