आजमगढ़:अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
An accused arrested with illegal weapons and cartridges
आजमगढ़: रौनापार थाने की पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।को उ0नि0 मधुसूदन मिश्रा मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान बेलहिया ढाला के पास से समय करीब 09.20 बजे एक नफर अभियुक्त करन यादव उर्फ प्रिंस पुत्र पारस यादव सा0 अराजी अजगरा मगर्वी थाना रौनापार
को एक देशी एक देशी तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रौनापार पर मु0अ0सं0 189/24 धारा 9/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।