अमरावती:राजवीर संघटना मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर में लगातार कर रहा जनता की सेवा
मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर में पहले ही दिन 3500 गरीब जरूरतमंद नागरिकों को पैन कार्ड एवं आभा कार्ड का दिलाया लाभ,,
अमरावती शहर एवं बडनेरा के जनता की सेवा हेतु लगातार कार्य रहेगा शुरू —रहमत खान उर्फ रम्मू
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
अमरावती -राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू के मार्गदर्शन में दिन पर दिन लगातार बडनेरा एवं अमरावती शहर की गरीब जरूरतमंद जनता के लिए जन सेवा का कार्य शुरू है बताया जाता है कि चपरासीपुरा बिच्छू टेकडी राहुल नगर प्रभाग से शुरू होकर संपूर्ण बडनेरा शहर के अलावा अमरावती शहर के मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर में राजवीर संघटना आए दिन गरीब जरूरतमंद नागरिकों की सेवा में लगा हुआ है इसी श्रृंखला में मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के सागर नगर, हैदरपुरा, बिस्मिल्लाह नगर, अकबरनगर, यासमीन नगर, लालखड़ी परिसर, गुलिस्ता नगर, रहमत नगर के हजारों महिला पुरुष एवं युवाओं को दिनांक 22, 1 ,2024 को पहले ही दिन 3500 नागरिकों को उनकी जरूरत के मुताबिक पैन कार्ड एवं आभा आयुष्मान कार्ड बनवाकर उपलब्ध कराया गया बताया जाता है कि आयुष्मान कार्ड पर निश्चित किए गए अस्पताल में सरकार की ओर से हर गरीब जरूरतमंद को ₹5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में कराया जाता है इसी श्रृंखला में राजवीर संघटना मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के हजारों नागरिकों को जागृत कर उन्हें पैन कार्ड एवं आभा कार्ड बनवाकर उपलब्ध करवा रहा है राजवीर संघटना जिस तरह संपूर्ण अमरावती शहर एवं बडनेरा शहर में गरीब जरूरतमंद बेसहारा जनता की सेवा लगातार कर रहा है सही मायने में आज की स्थिति में कोई राजनीतिक पार्टी या संगठन इस तरह का कार्य नहीं कर पा रहा है जिसे देखो वह सब चुनावी राजनीतिक गोटिया सेकने और पोस्ट होडिंगबाजी में लगा हुआ दिखाई दे रहा है इसका एकमात्र कारण यह बताता है कि ऐसे राजनीतिक पार्टियों को यह पता है कि कुछ चंद दलालों को रुपयो का लालच देकर जनता को वोट देने के लिए राजनीतिक पार्टियों के नेता मजबूर करेंगे परंतु सर्वे बताता है कि अब ऐसा नहीं होगा राजवीर संघटन के माध्यम से जनता में विविध प्रकार की जन जागृति भी की जा रही है और ऐसे राजनीतिक पार्टियों के नेताओं तथा कुछ संगठन जो की राजनीतिक पार्टियों से जुड़े रहते हैं उनकी हकीकत भी राजवीर संघटना ने जनता के सामने लाया है बताया जाता है कि राजवीर संघटन के इस शिविर में पहले ही दिन 3500 महिला पुरुष एवं युवाओं ने योजना का लाभ लिया है इसी तर्ज पर राजवीर संघटना का जनता के हित में विविध प्रकारों के शिविर लगातार शुरू रहेगा इस कार्य से मुस्लिम बहुत पश्चिम परिसर के हजारों नागरिकों ने राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की इस समय हजारों महिला पुरुष एवं युवाओं की उपस्थिति थी।