शातिर वाहन चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे,चुराए हुए चार दो पहिया वाहन बरामद
A cunning vehicle thief was caught by the police and four stolen two-wheelers were recovered
जबलपुर की ओमती पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करते हुए चुराए हुए चार दो पहिया वाहन बरामद कर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।वही मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया की 26 मार्च को स्वाति मेश्राम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की वह एसबीआई शाखा में अधिकारी के पद में कार्यरत है।वही 24 मार्च को वह अपनी सुजकी एक्सिस से बैंक पहुचीं और एक्सिस वाहन परिषर में खड़ा कर दिया था।वही जब वह रात 8 बजे घर जाने के लिए निकली तो उसकी गाड़ी वहा नही थी।जहा सीसीटीवी फुटेज में एक युवक उसकी गाड़ी ले जाता हुआ दिखाई दिया।वही पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुवे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पतासाजी की तो पता चला उस हुलिए का युवक बरेला मंदिर के पास स्कूटी एक्सीस लेकर खड़ा हुआ है।मौके पर दबिश देते हुए सुजीत गौंड नीवासी इमलिया अधारताल को गिरफ्तार किया गया ।जिसके कब्जे से एक्सीस गाड़ी जब्त की गई।वही सघन पूछताछ में आरोपी ने अन्य तीन बाइक अलग अलग इलाको से चुराना बताया।जहा निशाना देही पर पुलिस ने एक्सिस के साथ चुराई हुई 3 बाइक जब्त कर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट