आंधी तूफान और भारी बरसात से तास के पत्ते की तरह उठे छत के पत्रे लोगों को भारी नुकशान

Due to storm and heavy rain, roof sheets fell like a pack of cards causing huge loss to people

हिद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी में शुक्रवार के दिन आई भारी आंधी तुफान और वे मौसम बरसात के कारण जन जीवन पूरी तरह प्रभावित रहा। लोंगो को भारी नुकसान उठाना पडा़ है। खास कर पढ़घा ईलाके में तुफान का जादा असर दिखाई दिया। शाम को लगभग पौने तीन बजे के आस-पास आऐ तेज हवाओं और चक्रवर्ती तुफान तथा भारी बरसात से लोंगों के घरों पर लगे सीमेंट के पत्रे तास के पत्रों की तरह उड़ गये। आफरा तफरी के इस माहौल के बीच लोग अपने और अपने परिवार की जिंदगी बचाने में जुट गये।
पडघा ईलाके में माहौल ऐसा हो गया कि एक दूसरे को देख पाना वेहद मुश्किल होगया था। महामार्ग पर वाहन चालक कुछ समय तक रुक कर अथवा वाहनो की गति धीमी कर के अपनी सुरक्षा करने लगे। इस तूफान का असर भिवंडी शहर में भी दिखाई दिया। नूरीनगर, रामनगर,गायत्री नगर, तथा पहाडी़ क्षेत्रों के अधिकांश ईलाको में घरों को भारी नुकशान उठाना पडा़ है। भिवंडी मनपा आपात कालीन विभाग प्रमुख साकिब खरबे तूफान पिडित ईलाकों में अपनी टीम के साथ पहुंच कर लोंगों के सुरक्षा तथा सहयोग करने में जुट गये।ग्रामीण क्षेत्रों के कई ईलाको में भारी तबाही देखी गई। लाखीवली निवासी चंद्रकांत पाटील के छत पूरी तरह तहस नहस हो गया। उनका पूरा परिवार आसमान के नीचे रहने पर मजबूर हो गया। इसी तरह कई अन्य लोग भी इस तूफान से प्रभावित हैं। बरसात से ईट भट्टी कारोबारियो को भी भारी नुकशान उठाना पड़ा है। प्रशासन की तरफ से मदत की आस लोग लगाये बैठे हैं। प्रशासन की तफ से भी मदत करने के लिये आकलन किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button