छत के शिलिंग का प्लस्टर गिर जाने से मासूम की मौत १० दिन के बाद मामला हुआ उजागर

An innocent child died due to the plaster of the roofing sheet falling down, the matter came to light after 10 days

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी- भिवंडी नांगाव ईलाके से लगभग १० दिनों के बाद एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। जहां एक मकान के तल मंजिले के छत के शिलिंग का प्लास्टर गिर जाने से मात्र छ: माह के बच्चे की जान चली गई। हैरान कर ने वाली बात यह है कि घटना १७ मार्च की है। १० दिनो तक इस मामले की जानरी नातो प्रशासन को थी और नातो नागरिको को थी।
यह घटना अंसार अपार्टमेंट में समीम अंसारी नामक परिवार ग्राउंड फ्लोवर (तल मंजिला) में भाडे़ का रुम लेकर रहता था। १७ मार्च के दिन के दिन समीम की फरत्नी शमा परवीन और उनका छ: माह का बेटा शोएब कमरे में पलंग पर सोया था। और अचानक छत के शिलिंग का प्लास्टर गिर गया। और मां बेटे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन फानन में ईलाज के लिये निजी अस्पताल ले जाया गया। ईलाज के दौरान छ:माह का मासूम शोयब की मौत हो गई। मां शमा परवीन का ईलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है। इस घटना से पूरे ईलाके में मातम का माहौल बन गया है। और ईमारत औ की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खडे़ हो गये है।?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button