ठाणे अपराध शाखा ने पुलिस उपनिरीक्षक (पीएसआई) को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Thane crime branch arrests police sub-inspector (PSI) while taking bribe

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी कोनगांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत रिश्वत खोरी के आरोप में पुलिस उपनिरीक्षक (पीएसआई) राजेश डोंगरे को ठाणे अपराध शाखा *एंटी करेप्सन* ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।
कोनगांव पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक (पीएसआईं) राजेश डोंगरे नें हत्या के प्रयास का संदिग्ध आरोपी को बचाने के लिये ८० हजार रूपये की मांग की थी। बातचीत के बाद २५ हजार में सौदा तय हुआ था। इस संदर्भ में पीड़ित व्यक्ति ने ठाणे अपराध शाखा (एंटी करेप्सन) से संपर्क कर के इसकी जानकारी दी। रिश्वत मांगने की पुष्टी होने के बाद ठाणे अपराध शाखा ने जल बिछाकर पुलिस उपनिरीक्षक (पीएसआई) राजेश डोंगरे को कुछ पैसे रिश्वत लेते रंगे हांथ गिरफ्तार कर लिया है। और उससी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर के भिवंडी न्यायालय में हाजिर किया। मान्यनीय न्यायालय ने दो दिन के लिये पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस मामले की जांनकारी की पुष्टी वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक नेताराम म्हस्के ने की है।

Related Articles

Back to top button